Joke 1:
बैंक मेनेजर : शर्मा जी हमारे बहुत पुराने ग्राहक है,
और तुमने उनसे बदतमीजी से बात की थी, अब उनसे माफ़ी मांगो....
क्लर्क : हेल्लो, शर्मा जी...
शर्मा जी : हांजी, बोल रहा हूँ...
क्लर्क : मैं बैंक से बोल रहा हूँ ....
शर्मा जी : बोलो जी ....
क्लर्क : कल मैंने आपसे कहा था की भाड़ में जाओ....
शर्मा जी : हाँ, तो ?
क्लर्क : तो अब मत जाना !!
Joke 2:
एक औरत को बैंक से फ़ोन आया ....
मैडम, आपका अकाउंट हैक हो गया है ....
औरत : इंसटाग्राम अकाउंट ?
बैंक वाला : नहीं मैडम जी,
आपका बैंक अकाउंट हैक हो गया है ....
औरत : भगवान का शुक्र है,
आपने तो मुझे बिलकुल
डरा ही दिया था !!
Joke 3:
बैंक को लूटने के बाद डाकू : तूने कुछ देखा ?
स्टाफ : हां देखा....
डाकू ने तुरंत स्टाफ को गोली
मार दिया...
फिर दूसरे से पूछा : तूने कुछ देखा ??
दूसरा स्टाफ : नही मैंने नही देखा, लेकिन मेरी
पत्नी ने सब देखा, और ये कह रही
है, की मैं पुलिस को
भी सब बताउंगी !!!
Joke 4 :
बैंक का कैशियर खिड़की पर खड़े आदमी को
कैशियर ने कहा : पैसे नहीं है |
ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा ,
सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में |
कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला
और उसकी गर्दन दबोच कर कहा -
साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है
भिखारी !!!
Joke 5:
राहुल अपनी पत्नी को इंग्लिश सिखा रहा था.....
दोपहर के समय उसकी पत्नी बोली,
Dinner खा लो जी....
राहुल : गवार औरत ये Dinner नहीं,
ये Lunch होता है....
पत्नी : गवार तू, तेरा पूरा खानदान करमफूटे
ये रात का बचा हुआ खाना है.....
चल अब अपना दिमाग मत चला
आकर रोटी चार ले !!
You may also like
ग्रैमी विजेता गीतकार ब्रेट जेम्स का विमान दुर्घटना में निधन, संगीत जगत में शोक की लहर
छत्तीसगढ़: कई जिलों में दुकानों से राशन चोरी करते थे, सात आरोपी गिरफ्तार
कच्छ का धोरडो बना सोलर विलेज, 20 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे लोकार्पण
भारत में एप्पल की आईफोन 17 सीरीज की प्रीबुकिंग आईफोन 16 सीरीज के स्तर को भी कर गई पार
टोंक : चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा शुरू, 66 हजार से अधिक अभ्यर्थी तीन दिनों में देंगे एग्जाम